बदायूं: ट्रॉली का डाला बंद करने के दौरान कार की टक्कर से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ओरछी, अमृत विचार। कोल्ड स्टोर में आलू रखवाकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली का डाला खुलने के बाद पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी मुफीद अहमद (50) शुक्रवार रात कस्बा मुड़िया धुरेकी के पास स्थित कोल्ड स्टोर पर आलू डालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। आलू डालने के बाद शुक्रवार देर रात गांव वापस लौट रहे थे। रास्ते में ट्रॉली का डाला अचानक खुल गया। वह मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर रामवती देवी इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करके ट्रॉली का डाला बंद करने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मुफीद अहमद खून से लथपथ होकर राजमार्ग पर जा गिरे। उनके साथ मौजूद छोटा भाई मुहीद घबराकर चिल्लाने लगा। 

राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। घायल को आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मुफीद अहदम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों ने बताया कि मुफीद अहमद के पांच बच्चे हैं। बच्चों और और पत्नी तसल्ली जहां का रो-रोककर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: क्या पता था दिल्ली से खींचकर लाई है तीन साल के मासूम तेजस की मौत !

संबंधित समाचार