Bareilly: नहीं शुरू हो सकी गेहूं खरीद, अब 15 के बाद की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गेहूं खरीद की नीति तय नहीं होने पर पहले दिन असमंजस में रहे अफसर

बरेली, अमृत विचार। शासन से नीति तय नहीं हो पाने की वजह से शनिवार से गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी। पहले दिन अफसर असमंजस में रहे। अब 15 मार्च के बाद खरीद शुरू होने की संभावना है।

मंडल के चारों जिलों में 578 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। 1 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने की वजह से अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। आरएफसी मनिकनंडन ए ने भी पिछले दिनों बैठक में 1 मार्च से खरीद शुरू होना बताया था। उन्होंने खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ ही क्रय एजेंसियों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर समय से तैयारी के निर्देश दिए थे।

बताते हैं कि सरकार पहले 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद करती थी। इस साल सरकार ने इसे एक महीने पहले कर दिया लेकिन अभी खेतों में गेहूं की फसल पकी नहीं हैं। फसल पकने के बाद ही कटाई शुरू होगी और करीब 10-15 दिनों बाद ही गेहूं केंद्रों तक पहुंचने की संभावना है। आरएमओ सचिन कुमार ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। केंद्रों पर कांटें, बैनर और बारदाना आदि पहुंच चुके हैं।

संबंधित समाचार