बरेली: बैनामा कराने के नाम पर 24.90 लाख की ठगी, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार। मकान का बैनामा कराने के बहाने साले और बहनोई ने एक व्यक्ति से 24.90 लाख रुपये का बयाना ले लिया। जब व्यक्ति ने बैनामा करने को कहा तो जान से मारने की धमकी दी। एडीजी के निर्देश पर थाना बारादरी पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कटरा चांद खां निवासी मोहित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दिलीप कुमार के माध्यम से मोहल्ले के ही राजकुमार यादव का 115 वर्ग गज मकान का सौदा 60 लाख रुपये में तय किया था। उन्होंने राजकुमार को 6 से 26 नवंबर 2024 तक कई बार में 24.90 लाख रुपये दे दिए।

रुपये मिलने के बाद आरोपियों के नीयत में खोट आ गया और बैनामा कराने से मना कर दिया। राजकुमार, उसकी पत्नी शीतल यादव और उसके साले मनीष यादव निवासी ऊंचा गांव ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने एडीजी से शिकायत की। जिसके बाद थाना बारादरी पुलिस ने राजकुमार, मनीष और शीतल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: साफ हवा पर हर साल 28 करोड़ खर्च...फिर भी सड़कों पर उड़ रही धूल!

संबंधित समाचार