फतेहपुर में वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल; फैली दहशत, पुलिस बोली ये...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थानाक्षेत्र के प्रताप नगर झाल तिराहे का एक वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ मनबढ़ युवक मारपीट करते नजर आ रहे है। इस दौरान कुछ लोग पीट रहे युवक को बचाने का भी प्रयास कर रहे है। 

इधर, मारपीट की घटना के चलते कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए।

असोथर नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे पर बस सवार लोगों ने साइड लेने के चक्कर में एक बोलेरो चालक युवक से कहासुनी हो गई। इस दौरान फतेहपुर शहर के बस में सवार कुछ मनबढ़ युवक बोलोरो चालक से कहासुनी करने लगे। देखते देखते कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गई। आधा दर्जन से अधिक युवक एक युवक की पिटाई करने लगे। 

इसी बीच किसी ने सरेराह हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद ज्यादा मामला बिगड़ता देख स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की भीड़ बढ़ गई। यह देख मारपीट कर रहे आरोपी भाग निकले। हालांकि मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। 

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- चार दिन बाद एक बार फिर उठा धुआं: कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में आग लगने से 13 गोदाम जलकर हुए थे राख

संबंधित समाचार