Ayodhya News : नाट्य में अहिल्या बाई टीम व भाषण प्रतियोगिता में पार्थ त्रिपाठी अव्वल
Ayodhya, Amrit Vichar: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। विजेता प्रतिभागियों के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उज्वल भविष्य की कामना की। समस्त महाविद्यालयों से कुल 128 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने सामाजिक एवं धार्मिक विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया।
राम वनवास, अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र का मंचन, भरत मिलाप, अर्जुन के लिए कृष्ण संदेश, द्रौपदी वस्त्रहरण पर अत्यंत मनोहारी ढंग से छात्रों ने प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की। वहीं प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में दहेज प्रथा, बाल विवाह प्रतिबंध एवं कृषि में महिलाओं की भागीदारी आदि पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। नाट्य प्रतियोगिता में सामुदायिक विज्ञान की टीम अहिल्या बाई होलकर ने प्रथम स्थान व पशु चिकित्सा महाविद्यालय की टीम द्रौपदी वस्त्रहरण ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ भाषण प्रतियोगिता में पार्थ त्रिपाठी प्रथम व अंश सिंह दूसरे स्थान पर रहे। छात्र- कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी एवं अधिष्ठाता डा. साधना सिंह की अध्यक्षता एवं महिला अध्ययन केंद्र की अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ प्रीति सिंह, डा. श्वेता सचान, डॉ प्रज्ञा पांडेय, डॉ. मनप्रीत, डॉ अंजना राय सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Court's decision : विशेष अदालत में हाजिर नहीं हुए गवाह, कोर्ट ने पेंशन रोकने का आदेश दिया
