Jaunpur News: सपा के बूथ अध्यक्ष की गला रेत कर हत्या, क्षेत्र में तनाव, पीएसी बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) के बूथ अध्यक्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के पर्यावरण बनकट गांव निवासी सपा का बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे (45) रोज की तरह साइकिल से दूध बेच कर जौनपुर शहर से अपने गांव परियारा जा रहा था कि देर रात बाइक सावर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ कौस्तुभ, सहायक पुलिस अधीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें तैनात कर दी गई हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया।

गांव वालों के अनुसार मृतक सीधा व्यक्ति था और किसी से कोई विवाद नहीं था, मगर कुछ लोग कह रहे थे कि हमलावर पक्ष की एक लड़की एक महीने पूर्व जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था और उसी से मृतक का प्रेम प्रपंच चल रहा था जिसके कारण यह हत्या हुई है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृतक के घर वालों ने गांव के ही राहुल यादव के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है,जिसकी गिरफ्तारी के लिये तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Laureus World Award: लॉरियस वर्ल्ड अवार्ड के लिए नामित हुए ऋषभ पंत, सचिन इसे जीतने वाले एकमात्र भारतीय

संबंधित समाचार