Jalaun में अपहरण में शामिल होने के आरोप में SOG के चार सिपाही निलंबित...विभागीय जांच शुरू; बिना अनुमति के गए थे राजस्थान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जालौन, अमृत विचार। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने अलवर अपहरण मामले में शामिल एसओजी टीम के चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई बिना अनुमति राजस्थान जाने और अपहरण में शामिल होने के आरोप में की गई है।

मामला 28 फरवरी का है, जब राजस्थान के अलवर के केसरोली गांव के रहने वाले साहिल का अपहरण किया गया। हथियार बंद चार लोगों ने उसे गाड़ी में बैठाया और बंधक बनाया। आरोपी उसे राजस्थान के भरतपुर और यूपी के मथुरा सहित कई शहरों में ले गए। इस दौरान उन्होंने साहिल के साथ मारपीट की। आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर उसे पूरी रात बंधक बनाकर रखा। 

जांच में पता चला कि अलवर के बहाला गांव के सरपंच कल्लू के साथ एक व्यक्ति और जालौन एसओजी टीम के चार सिपाही निरंजन यादव, इंशफाक खान, मनोज कुमार और बृजेंद्र भदौरिया शामिल हैं। जिन्हें एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

जांच में यह भी सामने आया कि इंशफाक खान के भाई ने अपने पार्टनर से पैसे हड़पने के लिए यह योजना बनाई थी। एसपी ने सभी चारों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- तुम प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या जो तुम्हारी बात सुनू...कानपुर में महिला ने होमगार्ड से मांगी मदद, आगे की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार