अखिलेश यादव के करीबी पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव क्यों हुए गिरफ्तार? जानें वजह 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वाराणसी पुलिस प्रयागराज से गिरफ्तार करके ले गई वाराणसी 

प्रयागराज, अमृत विचार : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव गिरफ्तार हो गए हैं। वाराणसी पुलिस ने यादव को प्रयागराज के जॉर्ज टॉउन स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत में हाजिर न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। 

मंगलवार को वाराणसी पुलिस प्रयागराज पहुंची और वासुदेव यादव को गिरफ्तार करके ले गई। वासुदेव यादव शिक्षा विभाग के कई अहम पदों पर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक और सचिव पदों पर काम किया है। साल 2017 में राज्य में योगी सरकार बनने के बाद वासुदेव यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच बैठी थी।
 
वासुदेव यादव, नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव के भी करीब रहे हैं। उनकी बेटी निधि सपा प्रवक्ता हैं। सपा परिवार से नजदीकी के कारण ही उन्हें महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी मिली थी। 

प्रयागराज के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने वासुदेव यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल परिवार या पार्टी, दोनों स्तर से कोई प्रतिक्रिया नपहीं आई है। एक तरह से सभी चुप हैं। 

करोड़ों की संपत्ति के मालिक 
माध्यमिक शिक्षा परिषद में एक जमाने में वासुदेव यादव की तूती बोला करती थी। उनके परिवार के दूसरे सदस्यों पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वर्ष 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके विरुद्ध एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे रहे वासुदेव यादव पर अपने परिचितों के नाम कई जगहों पर प्रॉपर्टी बनाने के आरोप हैं। कुछ जगहों पर बेनामी संपत्ति की जांच अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें- Prayagraj : संभल जामा मस्जिद मामले में एएसआई को जवाब दाखिल करने के लिए मिला समय

संबंधित समाचार