Kanpur: महानिदेशक व डीएम के कहने पर ओपीडी में बैठे सीएमओ, मरीज को देखते हुए साझा की फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसीएमओ को सीएमओ कार्यालय का कार्य देखने के साथ ही मरीजों को भी देखना होता है लेकिन कई बार अधिकारी मरीजों को देखने से कतराते हैं। कार्यालय में कार्य अधिक होने की बात कहकर कभी-कभी समय पर पहुंचते भी नहीं हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। 

अब सीएमओ व एसीएमओ को भी चिन्हित ओपीडी में मरीज देखने होंगे। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने 16 जनवरी को सीएमओ डॉ.हरीदत्त नेमी को निर्देश दिया था, लेकिन किसी कारण वह ओपीडी नहीं कर सके। इसी बीच मंगलवार को उर्सला अस्पताल में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण कर जहां कई कमियां पाईं और निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल ओपीडी नहीं करते, इसपर नाराजगी भी जाहिर की थी। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि उर्सला के निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल और सीएमओ डॉ.हरीदत्त नेमी ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। जिलाधिकारी के इस निर्देश का पालन बुधवार को सीएमओ ने किया। उन्होंने कांशीराम अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखा। सीएमओ ने मरीजों को देखते हुए फोटो भी जिलाधिकारी को साझा की। वहीं, उर्सला निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल तो मंगलवार को ही ओपीडी में बैठ गए थे।

यह भी पढ़ें- UP Board Exam: कानपुर के 4 परीक्षा केंद्रों में रहा सिर्फ एक-एक परीक्षार्थी, ड्यूटी में लगे 10 से 12 शिक्षक व कर्मचारी

 

संबंधित समाचार