Bareilly: अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन का पुतला फूंकने की कोशिश, जानें क्यों भड़की शिवसेना?
बरेली, अमृत विचार: महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आसिम आजमी और बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी द्वारा दिए गए औरंगजेब के समर्थन वाले बयान पर बरेली में शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीन लिया और कार्यकर्ताओं को शांत कराने में जुटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
शिवसेना का विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा
गुरुवार को शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और अबू आसिम आजमी व मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि यह देश छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट विक्रमादित्य जैसे पराक्रमी योद्धाओं का है, न कि मुगल शासकों बाबर और औरंगजेब का।
महाराष्ट्र विधानसभा में उठा था मुद्दा
दरअसल, अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया था, जिस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने आपत्ति जताई और विधानसभा में इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी के चलते बरेली में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर दोनों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मोहम्मद शमी को शहाबुद्दीन क्यों बता रहे गुनहगार? सिखाया शरीयत का पाठ!
