संभल : मिठाई की दुकान में घुसा बजरपुट लदा 18 टायर ट्रक, खिड़की काटकर चालक को बाहर निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसी में बजरपुट से लदा 18 टायर ट्रक डिवाइडर से टकराकर मिठाई की दुकान में घुस गया। हादसे में ट्रक का चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया। लोगों ने खिड़की काटकर चालक को बाहर निकाला और निजी डॉक्टर से उपचार कराया।

जनपद अलीगढ़ के थाना गभाना अंतर्गत गांव तमकौली निवासी चालक अजीत पुत्र अर्जुन सिंह गुरुवार को रात 8.30 बजे ट्राला में बजरपुट लादकर दढ़ियाल टांडा से अलीगढ़ के लिए निकला था। देर रात 2 बजे जैसे ही सिरसी पहुंचा तो दूसरे वाहनों की लाइटों की चकाचौंध पड़ने से अजीत का ट्रक से नियंत्रण हट गया।

ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया और उसके बाद रफी की मिठाई की दुकान में घुस गया। तेज आवाज हुई तो आसपास के लोग जाग गए। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे में चालक अजीत मामूली रूप से घायल हो गया। लोगों ने ट्रक की खिड़की को काटकर चालक अजीत को बाहर निकाला। जिसके बाद दुकानदार रफी आदि ने चालक अजीत का निजी डॉक्टर से उपचार कराया।

ये भी पढे़ं : Sambhal News: जुम्मा साल में 52 बार होली सिर्फ एक बार, जिसे रंग से धर्म भ्रष्ट का खतरा वह घर पर रहे...संभल सीओ की दो टूक

संबंधित समाचार