बदायूं: उसहैत में डेढ़ साल की बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण, दो दिन पहले बुजुर्ग हुआ था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

उसहैत, अमृत विचार: बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण कर लिया और फरार हो गए। एसपी सिटी और सीओ उझानी ने गांव पहुंचकर जांच की। परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई। देर रात तक बच्ची की तलाश की जा रही थी। उसहैत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिठौली खाम के मजरा गड्डी नगला निवासी पुष्पेंद्र ने बताया कि उनके घर के पास प्राथमिक विद्यालय है। 

गुरुवार को पत्नी घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप पर कपड़े धो रही थी। पास में चार साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी प्रभा खेल रहे थे। प्राथमिक विद्यालय की छुट्टी हुई। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक हैंडपंप के पास आकर रुके। प्रभा की ओर देखा और कहा कि वह साथ में फोटो खिंचाना चाहते हैं। इसी दौरान उन्होंने प्रभा को गोदी में उठा लिया और बाइक से भाग गए। 

पुष्पेंद्र ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी शक्ति सिंह गांव पहुंचे। थाना उसावां और कादरचौक की फोर्स को बुलाया गया। अटैना घाट छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस ने गांव और आसपास में बाइक सवारों से पूछताछ की। इस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। देर रात पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी।

दो दिन पहले बुजुर्ग हो चुके हैं लापता
उसहैत क्षेत्र में एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला भी सामने आया है। गांव सोबरन नगला निवासी 55 साल के नेत्रपाल खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्होंने परिजनों से कहा कि खेत पर ही चाय और नाश्ता भेज देना। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला है। दोपहर तक वह वापस घर नहीं लौटे तो परिजन खेत पर देखने पहुंचे। यहां सड़क पर नेत्रपाल का डंडा पड़ा मिला, लेकिन वह नहीं मिले। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके तलाश शुरू की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: आदर्श नगर में छापा मारकर पकड़ी नकली बीज बनाने की फैक्ट्री

संबंधित समाचार