Moradabad: बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
डिलारी, अमृत विचार। मंगलवार को पुलिस चौकी जलालपुर के सामने गांव कूरी में बदमाशों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को निशाना बनाते हुए नकदी व सामान लूट ली और फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव सौदासपुर निवासी युवक कमलकांत प्रतिदिन की भांति मंगलवार को सुबह 9:30 बजे प्रथमा यूपी ग्रामीण ग्राहक सेवा केंद्र पड़ोसी गांव कूरी गया हुआ था। दुकान का शटर खोलकर अंदर गया तो पीछे से आए तीन नकाबपोश बदमाश शटर बंद करके कमलकांत को पीटने लगे और धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर कमलकांत को लहूलुहान कर दिया।
कमलकांत बेहोश होकर गिर गया। बदमाश एक लैपटॉप, मोबाइल सेट, बैंक के जरूरी कागजात ,आधार कार्ड, एक लाख का कैश लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। । दिनदहाड़े की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। क्षेत्र वासियों ने एकत्र होकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। परिजन घायल को लेकर मुरादाबाद स्थित निजी चिकित्सालय आ गए। उपचार मिलने पर कमलकांत की हालत में सुधार है। इस बीच शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे गांव सरकड़ा की पुलिया पर थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव दौलपुरी निवासी बदमाश नईम बुद्धा उर्फ अब्दुल अंसारी, थाना भोजपुर क्षेत्र गांव शाहपुर निवासी नसीम डकैती की योजना बना रहे थे। गश्त कर रही पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके कारण पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी लाया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
