अमेठी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जायस क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रविवार रात जायस थाना क्षेत्र के मोअज्जमगंज के पास एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी।

इस घटना में मोटरसाइकिल सवार संदीप कुमार (22) की मौत हो गयी तथा कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं हादसे की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने इस मामले में तेज़ रफ़्तार वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। इस दुर्घटना के कारण मोजमगंज पुल के पास यातायात प्रभावित हो गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दुर्घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार