Kanpur में शरारती तत्वों ने खंडित की शिवलिंग, लोगों ने किया जमकर हंगामा, भारी फोर्स तैनात, कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र में यतीमखाना के पास स्थित विश्वनाथ बाबू हाते के अंदर मंदिर में रखी शिवलिंग तोड़कर शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां आक्रोशित लोगों ने विरोध जताकर कृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन मिस्त्री बुलाकर नया शिवलिंग मंगाकर उसे स्थापित कराया गया इसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस मंदिर के आसपास लगे कैमरों को खंगालने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर देर शाम अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है
शहर के भाटिया रेस्टोरेंट के सामने मिश्रित आबादी वाले विश्वनाथ बाबू हाता में प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे क्षेत्रीय निवासी सतेंद्र राजपूत रोज की तरह पूजा करने के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां शिवलिंग खंडित देखा तो लोगों आक्रोशित हो उठे। इस बात की जानकारी हाते के लोगों को हुई तो धीरे-धीरे करके वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मंदिर का शिवलिंग खंडित देख हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मंदिर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अनवरगंज अभिषेक कुमार राहुल, बेकनगंज, अनवरगंज, मूलगंज, कोतवाली, कर्नलगंज समेत अन्य सर्किल का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ लगाए लोगों की वीडियोग्राफी शुरू कराई। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद लोगों को कार्रवाई के आश्वासन पर शांत कराया गया। एडीसीपी ने बताया कि अराजकतत्वों ने होली के ठीक पहले माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया है।
लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है। खंडित शिवलिंग को हटाकर नए शिवलिंग की स्थापना करने के साथ जर्जर मंदिर को दोबारा स्थापित किया जा रहा है। घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आसपास कैमरे टीमें खंगाल रही हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर के अनुसार अराजक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।
हाते पहुंची महापौर की पूजा अर्चना
बेकनगंज थाना क्षेत्र के विश्वनाथ बाबू हाते में सोमवार दोपहर शिवलिंग के खंडित होने की सूचना मिलने पर महापौर प्रमिला पांडे मौके पर पहुंची। महापौर के यहां पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। नाराज भीड़ ने यहां नारेबाजी भी की। जिस पर महापौर ने भीड़ को शांत कराया और उनको आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उठाएंगी। महापौर ने कहा कि यह शहर के शांत माहौल को खराब करने की कोशिश है। महापौर ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से भी बात करेंगी, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। महापौर ने कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महापौर ने इस दौरान पूजा अर्चना भी की और माना कि यह मामला बेहद गंभीर है।
व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न, बंद रही दुकानें
घटनास्थल पर परेड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटिया और महामंत्री संजय मित्तल कई व्यापारियों के साथ पहुंच गए। पहले तो उन लोगों ने मंदिर में हुई घटना का पुलिस से विरोध जताया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद उन लोगों ने एसीपी अभिषेक कुमार राहुल से कहा कि दो दिन पहले नगर निगम की टीम ने एक व्यापारी की शनिवार सुबह सात बजे दुकान सीज कर दी थी। नगर निगम के अधिकारियों ने जीना दुश्वार कर दिया है। इसी कारण सोमवार को यतीमखाना से सद्भभावना चौक तक कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। यहां करीब 200-250 दुकानें हैं। वह लोग बुधवार को दुकानों में पोस्टर चिपका बंदी करेंगे। नगर निगम की टीम उन लोगों को व्यापार नहीं करने दे रही है। इस कारण कल वह लोग पूरा बाजार बंद रखेंगे। इस पर एसीपी ने उनकी बात संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।
यह भी पढ़ें- कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में विकास दूबे के करीबी को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा ये...