पीलीभीत: मौसम के बदलाव से मेडिकल कॉलेज में बढ़े खांसी-बुखार के मरीज, ओपीडी में बढ़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते मेडिकल कॉलेज में जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन ओपीडी में करीब 1200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों का कहना है कि पहले तो दिखाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। इसके बाद अधिकतर दवाएं यहां उपलब्ध नहीं होती है। इसलिए डॉक्टर बाहर से दवा लेने के लिए पर्ची थमा रहे हैं।

बदलते मौसम का असर अब लोगों की सेहत पर भी भारी पड़ रहा है। इन दिनों तापमान 32 से 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वहीं रात में मौसम सर्द हो जा रहा है। जिस कारण मौसमी बुखार के साथ, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बदनदर्द के मरीज तेजी से पहुंच रहे हैं। आंखों में भी संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनमें अधिकतर की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत सामने आ रही है।

साथ ही सर्जरी के केस भी पहुंचने लगे हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी 1458 रही। जिसमें ऑनलाइन ओपीडी के पर्चे भी शामिल हैं। आलम ये था कि डॉक्टरों के चैंबर से लेकर दवा काउंटर तक लंबी कतारें लगी रहीं। मरीज डॉक्टरों के कक्ष के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद दवा ली। दवा काउंटर भी घंटों लाइन में लगने के बाद उन्हें दवा मिल सकी।

हालांकि अब दवा के दो काउंटर कर दिए गए हैं। एक काउंटर पर पुरुष और दूसरा महिलाओं के लिए बनाया गया है। वहीं मौसमी बुखार में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। इधर, मरीजों का कहना है कि अस्पताल में दिखाने के बाद डॉक्टर जो दवाएं लिख रहे हैं। वह अंदर नहीं मिल रही है। ऐसे में निजी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदनी पड़ रही है।

नेत्र रोग विभाग में भी लग रही भीड़
इस दिनों में नेत्र रोग विशेषज्ञों के पास अधिकांश मरीज आंख सूखने की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। डा. सुरभि ने बताया कि धूप के साथ पिछले कई दिनों से चल रही पछुआ हवा से लोगों के आंखें सूख जा रही है, जिससे आंखों के लाल होने के साथ ही पानी व कीचड़ आने लग रहा है। ऐसे में उन्हें साफ पानी से धोने के बाद ड्राप डालने की सलाह दे रहे हैं।

इसके अलावा करीब 15 फीसदी से अधिक मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायतें आ रही है। करीब 10 फीसदी कंजंक्टिवाइटिस, आंखों में जलन और खुजली,आंखों की सूजन के अलावा विजन समस्याएं भी लेकर पहुंच रहे हैं।

बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ओपीडी में डॉक्टर निर्धारित समय से मरीजों को देख रहे हैं। कुछ दवाओं की कमी है। मौसमी बुखार की चपेट में बच्चे अधिक आ रहे हैं- डॉ. रमाकांत सागर सीएमएस मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 25 लाख ठगने के बाद डंकी रुट से भेजा विदेश, नौकरी नहीं युवक को मिली एक साल की जेल...अब लिखाई एफआईआर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति