शाहजहांपुर: ट्रक चालक ने बच्ची से खेत पर किया दुष्कर्म

शाहजहांपुर: ट्रक चालक ने बच्ची से खेत पर किया दुष्कर्म

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कटरा क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने पांच साल की बच्ची के साथ खेत पर एक बाग में दुष्कर्म किया। गांव वालो ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। वह बच्ची को चीज दिलाने के बहाने बाग में ले गया था। आरोपी युवक शराब के नशे में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 कटरा थाना क्षेत्र में एक गांव की छह साल की बच्ची मंगलवार की सुबह दस बजे गांव के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। गांव का एक युवक आया, जो शराब के नशे में था। वह ट्रक चलाता है। चालक ने खेल रहे बच्चों को भगा दिया और पांच साल बच्ची को अपने पास बुलाया। वह चीज देने के बहाने उसे गांव के बाहर एक बाग में ले गया। इधर बच्चों ने उसे परिवार वालों को बताया कि उसे शराबी व्यक्ति अपने साथ खेत की तरफ ले गया है। बच्ची की मां पहुंची तो उसकी बेटी रोती हुई आ रही थी। बच्ची ने अपनी मां को घटना से अवगत कराया। महिला ने शोर मचाया तो गांव वालों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। बताते है कि बच्ची के परिवार में किसी का निधन हो गया था और गमी का माहौल था। सब लोग घर पर थे। आरोपी युवक ट्रक चालक था। सूचना पर अपराध निरीक्षक हरिकेश सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुचे और आरोपी युवक को पकड़कर थाना पर ले आयी। पुलिस बच्ची को डाक्टरी के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। अपराध निरीक्षक ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ताजा समाचार

Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण
राजस्थान: बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन, जानें सफाई में क्या कहा...
तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया...