बहराइच: मृत युवक का परिवार के लोगों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, पुलिस के सामने रखी ये मांग

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बहादुरपुर गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक की मंगलवार दोपहर में ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ने तीन लोगों को नामजद करते हुए हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन परिवार के लोग सभी नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं। जिसके चलते मृतक का अंतिम संस्कार अभी तक नहीं किया गया है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुरवा निवासी शमसुद्दीन उर्फ पहड़िया (35) को मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास कुछ लोगों ने फोन कर केशवापुर गांव बुलाया। जिस पर युवक बाइक से केशवापुर गांव पहुंचा। पत्नी सरवारी बेगम का कहना है कि केशवापुर गांव में पहुंचने पर मस्तराम, शंकर समेत चार से पांच लोगों ने ईंट मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसकी जानकारी होते ही कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर लेकर हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। शाम को परिवार के लोग शव लेकर घर पहुंचे। लेकिन 20 घंटे से अधिक समय बीत गया है। अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। सभी का कहना है कि तीनों अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार करे। क्योंकि वे सभी गांव में टहल रहे हैं, ऐसे में अन्य लोगों को खतरा है। मालूम हो कि पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी पारस नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। परिवार के लोगों से वार्ता चल रही है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: पहले धुंआ निकला फिर इंजन में लगी आग, बस में हादसे से यात्रियों में मची भगदड़