यूपी सीएम ने ली चुटकी, बोले- घर पर बेलन से होती है पिटाई, इसलिए नहीं की शादी, वित्त मंत्री भी रोक न पाएं हंसी
2.jpg)
Amrit Vichar, Lucknow Desk: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक अलग अंदाज देखने को मिला। एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना से चुटकी लेते हुए कहा कि पहले लोग शादी नहीं करते थे उन्हें मालूम था कि रसोई गैस नहीं मिलेगी, तो घर में बेलन कौन खाएगा। होलिकोत्सव से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर उन्हें तोहफा दिया है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के लिए CM योगी ने मजे
दरअसल, बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ लाभार्थियों को सब्सिडी देने का ऐलान किया। कहा कि इस योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे गए। इस दौरान ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। बता दें कि कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहले गैस सिलेंडर का कनेक्शन मिलने में आने वाली समस्याओं पर बात रख रहे थे। इसका जिक्र करते हुए सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कई लोग रसोई गैस खत्म होने के घरेलू नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना ही चुनते हैं। सीएम ने वित्तमंत्री की तरफ इशारा किया और कहा कि जो अविवाहित हैं। उन्होंने कहा, "खन्ना जी यहां बैठे हैं। बेचारे! उनको मालूम था कि अगर त्योहारों पर मेहमान आए और सिलेंडर खत्म हो गया, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी। ऐस में खाना और त्योहार के व्यंजन कैसे बनेंगे? इसीलिए लोग चिंता में रहते थे।" सीएम ने कहा कि पहले हालात ऐसे थे कि गैस कनेक्शन या फिर सिलेंडर मिलना लगभग असंभव था। बहुत से लोगों को पता था कि उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उनको बेलन से पीटा जाएगा। इसलिए कुछ लोगों ने शादी ही नहीं करने का फैसला किया।’’
'पुलिस डंडों से पीटती थी या घर पर डांट पड़ती'
सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर आप नेता की तरह काम करने और सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे, तो पुलिस आपको डंडों से पीटती थी। ऐसा नहीं होता, तो घर पर डांट पड़ती थी। दोनों से बचने के लिए कुछ लोग अविवाहित ही रहे। सीएम योगी के मजाकिया अंदाज को देख वित्तमंत्री सुरेश खन्ना अपनी हंसी रोक नहीं पाए। इसके साथ ही कार्यक्रम शामिल सभी लोग भी ठहाकार मारकर हंसने लगे। हालांकि, यूपी सीएम के मजाकिया अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड हो रहा है। सीएम योगी के इस अंदाज को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं।श्
यह भी पढ़ें- सीएम योगी बोले, राज्य सरकार ने आठ साल में 210 करोड़ पौधे लगाए, वन क्षेत्र में वृद्धि हुई