कानपुर में प्रेमी से हुआ झगड़ा...प्रेमिका जान देने के लिए पहुंची गंगा बैराज; फिर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज में शनिवार रात को उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के मिला जब नशे की हालत में आत्महत्या करने पहुंची एक युवती को बचाकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजन को बुलाकर उनके सुपुर्द किया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि नौबस्ता में रहने वाली 24 वर्षीय युवती का शनिवार को अपने प्रेमी से झगड़ा हो गया। जिसके बाद रात में वह नशे की हालत में गंगा बैराज आत्महत्या करने पहुंची। वह बैराज के गेट नंबर 16 से कूदने जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों और राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवती को बचा लिया। फिलहाल युवती को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी HAL साइबर फ्रॉड का शिकार, ठगों ने इस तरह झांसा देकर ठगे 55 लाख रुपये

संबंधित समाचार