कासगंज: रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, गेटमैन की लापरवाही से एंबुलेंस और कार फंसी!
पटियाली, अमृत विचार। अलीगंज हाईवे पर स्थित दरियागंज रेलवे फाटक पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रेलवे गेटमैन की लापरवाही के कारण फाटक के बीचो-बीच एक एंबुलेंस और कार फंस गई। चालक एंबुलेंस छोड़कर भाग गया, जबकि मरीज चीख-पुकार मचाते रहे। हालांकि, मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे गेटमैन की लापरवाही से फंस गई एंबुलेंस और कार
शनिवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच फर्रुखाबाद से कासगंज की ओर जाने वाली मालगाड़ी के आने की सूचना दरियागंज रेलवे स्टेशन मास्टर को मिली। स्टेशन मास्टर ने रेलवे गेटमैन को फाटक बंद करने का निर्देश दिया।
फाटक से दोनों ओर से वाहन गुजर रहे थे। इसी बीच अलीगंज की तरफ से मरीज को लेकर एक एंबुलेंस फाटक पार कर रही थी। लेकिन अभी एंबुलेंस पूरी तरह फाटक पार भी नहीं कर पाई थी कि गेटमैन ने अचानक फाटक बंद कर दिया। इसके चलते एंबुलेंस और एक कार फाटक के बीच फंस गई।
इसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से मालगाड़ी आ गई। चालक की नजर जैसे ही ट्रैक पर फंसी एंबुलेंस पर पड़ी, उसने तुरंत मालगाड़ी की स्पीड पर कंट्रोल किया। मालगाड़ी को आता देख लोगों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मचने लगी।
मालगाड़ी को रोककर निकाली गई एंबुलेंस और कार
एंबुलेंस मझोला गांव से एक प्रसूता को लेकर पटियाली सीएचसी आ रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत कर एंबुलेंस और कार को तिरछा किया, जिसके बाद मालगाड़ी को निकाला जा सका।
गेटमैन नशे में था, रेलवे का नहीं आया बयान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गेटमैन नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा होते-होते बचा। हालांकि, इस मामले में रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बेखौफ चोरों ने व्यापारी नेता समेत दो मकानों का तोड़ा ताला, लाखों की चोरी
