रायबरेली की महिला ने तोड़ा दम, बेटा गंभीर... कानपुर में पलटी थी पिकअप, आरोपी चालक फरार, पीड़ित परिजनों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में पांच दिन पूर्व गंगाबैराज पर पिकअप पलटने से गंभीर रूप से घायल रायबरेली के थाना सरेनी के भोजपुर निवासी 50 वर्षीय ममता की रविवार रात मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। वहीं उसके बेटे पिंकू की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल पति राजकुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बेटे दीपक ने बताया कि वह भाई की अब प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएंगे। वहीं हादसे के बाद अब तक नशे में धुत पिकअप चालक गुड्डू को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। जिससे घायलों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।  
  
12 मार्च को गंगाबैराज पर भोजपुर निवासी 50 वर्षीय कुसुमा देवी उनके 4 माह का नाती शिवा उर्फ कृष्णा और रिश्तेदार 60 वर्षीय सूरजकली की हादसे में मौत हो गई थी। कुसुमा देवी के बेटे विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि पिकअप में करीब 40 के आसपास लोग सवार थे। सभी रायबरेली के आसपास के गांवों के लोग थे। बताया था कि होली के 15 दिन पहले सभी लोग शिवराजपुर के भैसऊं गांव में आलू की बोई फसल को काटने के लिए आए थे। 

दिहाड़ी मजदूरी मिलने के बाद वह लोग होली त्योहार के कारण बीते मंगलवार देर रात तकरीबन पौने तीन बजे शिवराजपुर से रायबरेली जाने के लिए पिकअप में बैठकर निकले थे। पिकअप गांव का गुड्डू चला रहा था। गंगा बैराज मैगी प्वाइंट पार करने के बाद रामपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं चौथी महिला ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हाईस्कूल पास छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, कबड्डी के खेल में सिर में चोट लगने से हो गया था मानसिक अस्वस्थ्य

 

संबंधित समाचार