प्रयागराज: करोड़ों की जमीन हड़पने के फेर में दंपती पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के प्रसिद्ध इंडियन गर्ल्स कॉलेज विवेकानंद मार्ग को अभिलेखों में कूट रचना, धोखाधड़ी और अभिलेखों में गड़बड़ी कर हड़पने के मामले में दंपती पर कीडगंज थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में एफआईआर कर आवश्यक कार्रवाई का न्यायालय ने आदेश दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कीडगंज निवासी स्नेहलता मुखर्जी के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने जांचोपरांत केश कुमार तिवारी और उसकी पत्नी वंदना तिवारी निवासी किदवई नगर, अल्लापुर, जार्जटाउन थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह एफआईआर - 319, 318, 336, 338, 340, 351 और 352 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज हुई है। स्नेहलता ने आरोप लगाया है कि केश कुमार तिवारी और उनकी पत्नी वंदना तिवारी व कई अन्य लोगों ने कूट रचित फ़र्जी शपथपत्र बनाकर उसमें स्नेहलता का हस्ताक्षर बनाकर इसी आधार पर सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एंड चिट्स के यहां इलाहाबाद इंडियन गर्ल्स एजुकेशन सोसायटी की प्रबंध समिति सूची एवं साधारण सूची तैयार करके अनुमोदन करा लिया। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई न होने पर न्यायालय ने एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

यह घटना इलाहाबाद इंडियन गर्ल्स एजुकेशनल सोसायटी विवेकानंद मार्ग की कीमती जमीन को हड़पने की नियत से की गई थी। इनके गिरोह में कई अन्य लोग शामिल हैं जिनके नामों का खुलासा जांच के बाद होगा। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सूत्रों का कहना है कि केश कुमार तिवारी और वंदना तिवारी की जांच अगर व्यापक स्तर पर की जाए तो बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा, जो धोखाधड़ी और कूट रचना के कई मामलों में लिप्त है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: बाथरूम के अंदर जली मिली विवाहिता की लाश, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप 

संबंधित समाचार