रायबरेलीः कार ने बुलेट सवार को कुचला, फिर हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेली, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार स्विफ्ट और बुलेट में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बुलेट सवार को कुचल दिया। जिससे बुलेट सवार अपूर्व गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना करने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और कार की तलाश शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज उपेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया मामला मेरी जानकारी में नही है। सारी जानकारी जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज को होगी। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Alert: संभलकर खोलें खाता, आप पर है जालसाजों की नजर

संबंधित समाचार