Jalaun: उप डाकघर ने 19 वर्षों से नहीं जमा किया 80 रुपये प्रतिमाह किराया, भवन स्वामी ने सड़क पर फेंका सामान, खाताधारकों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जालौन, कदौरा, अमृत विचार। वर्षों से लगातार चला आ रहा महज 80 रूपये प्रतिमाह भवन का किराया निर्धारित होने के बावजूद विगत 19 वर्ष से किराया जमा न करने पर कोर्ट के आदेश पर भवन स्वामी ने पुलिस की मौजूदगी मे उप डाकघर का सामान सड़क पर फिंकवा दिया। जिससे डाक घर आए खाता धारकों मे हड़कंप मचा रहा। जबकि उप डाकपाल भवन स्वामी से कुछ दिनों की मौहलत मांगते रहे, लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया।

गौरतलब है कि बावनी स्टेट के नाम से नगर मे उपडाकघर 1964 से ग्राम बबीना निवासी अजीत निगम पुत्र दायनिधि निगम के मकान मे संचालित है। उस वक्त किराया मात्र 30 पैसे प्रतिमाह निर्धारित था। कुछ सालों बाद किराया बढ़ने पर सितंबर 2006 मे उक्त मकान का किराया 80 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया लेकिन डाक घर विभाग ने 2006 से भवन स्वामी को किराये की रकम नहीं दी। 

मकान मालिक ने विभाग से कई बार किराया मांगा, लेकिन विभाग ने नहीं दिया। मकान मालिक अजीत निगम ने सिविल जज जूनियर डिवीजन मे जज दानबीर सिंह की अदालत मे एक याचिका दायर की और मकान को खाली करवाने व बकाया किराया दिलाने की गुहार लगाई। जिस पर अदालत ने डाक विभाग को नोटिस जारी करते हुए किराया जमा करने का निर्देश दिया तो डाक विभाग के वकील समय मांगते रहे। 

कई बार समय देने के बावजूद जब किराये की रकम अदा नहीं की गई और न ही मकान खाली किया गया तो 11 मार्च 2025 को अदालत ने पुलिस अधीक्षक को मकान खाली करवाने का निर्देश दिया। जिस पर शनिवार को पुलिस की मौजूदगी मे भवन मालिक ने डाक घर का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया जिससे डाकघर के पास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और खाता धारक परेशान दिखाई दिए। जबकि डाकघर मे 70 हजार के करीब आर डी खाता धारक हैं। एफ डी खाता धारकों की संख्या 60 हजार के करीब हैं। आई पी पी खाता धारक एक लाख हैं। वही एस एस वाई योजना के 30 हजार खाता धारक हैं। लगभग 60 हजार लोगों के बचत खाते खुले हुए हैं। इस उप डाक घर से 70 गांव जुड़े हुए हैं तथा 60 से 70 लाख रुपये की प्रतिदिन जमा निकासी होती है। लिपक संजीव कुमार ने बताया कि सभी अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। कोई वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढी जा रही है। इस मौके पर कोर्ट के अमीन भगवती प्रसाद तथा थाना पुलिस के अलावा भवन मालिक अजित निगम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, मुआवजे के आश्वासन पर बनी दोनों पक्षों में सहमति

 

संबंधित समाचार