बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नवाबगंज/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के हरबंशी गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 25 मकानों को आगोश में ले लिया। सभी मकान जलकर राख हो गए। 29 मवेशी आग में झुलस गए। इनमें सभी मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग लगने से नकदी समेत अन्य सामान जल गया। आठ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरबंसी गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी अमृत लाल के मकान में बुधवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने पड़ोसी सुरेश, धर्मेंद्र, मिथुन, विश्राम, राम छबीले, पप्पू सोनकर, खुटाना देवी, राममिलन, हरिराम लव कुश, पप्पू प्रजापति, रामनरेश, विक्रम, दिनेश, हरीश, सतीश, बुधई और मनीष समेत 25 ग्रामीणों के फूस के मकान को आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दूरी अधिक होने के चलते दमकल वाहन देर में पहुंचा, जिससे सभी के मकान जल गए। 

अग्निकांड में 29 मवेशी झुलसकर घायल हुए। इनमें हीरालाल की सात बकरियों समेत सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक, थाने की पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे। लगभग आठ लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सभी ने क्षति का आकलन किया है। तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट तहसील को मिलते ही सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। 

आग से हजारों नकदी भी जली
आग लगने से राम नरेश की पांच हजार रुपये नकदी, विक्रम की 10 हजार रुपये, दिनेश की 25 हजार रुपये समेत डेढ़ लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जल गई।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कांग्रेस स्लीपर सेल का कांग्रेसियों ने जलाया पुतला, जानें पूरा मामला 

संबंधित समाचार