फर्रुखाबाद में गाटर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, चालक की मौत व हेल्पर घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद में अनियंत्रित होकर ट्रक अचानक खड्ड में जाकर पलट गया। जिसमें चालक और हेल्पर ट्रक में ही दब गए l पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाटर हटाकर पहले हेल्पर और उसके बाद चालक को बाहर निकाला। इलाज के लिए दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हेल्पर को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

राजेपुर से बदायूं की तरफ जा रहा गाटर लदा ट्रक गुरुवार तड़के अमृतपुर थाने के पास पलट गया। जिसमें ट्रक चालक 32 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र हरीशचन्द्र, हेल्पर 20 वर्षीय विनय पुत्र रतन निवासी डलना शिकारपुर बुलंदशहर ट्रक में ही दब गये।

सूचना पर थानाध्यक्ष मीनू शाक्य फोर्स के साथ मौके पर पंहुची और जेसीबी की मदद से गाटर को हटवाकर बमुश्किल चालक व हेल्पर को ट्रक से बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां डाॅ. अमित वर्मा ने चालक पुष्पेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हेल्पर को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अवनीश दीक्षित के साथी मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की जमानत खारिज; 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला...

संबंधित समाचार