शाहजहांपुर : ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका, जनरेटर यान में धुआं निकलने लगा था, 45 मिनट खड़ी ट्रेन, सभी यात्री कोच से बाहर आ गए

शाहजहांपुर : दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस के जनरेटर यान में काफी तेजी धुंआ जाली से बाहर निकलने पर अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गयी है। इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग करके रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्री कोच के दरवाजे और आपातकालीन खिड़की से कूदने लगे। कोच के अंदर यात्री घबराए हुए थे। आरपीएफ, जीआरपी और कैरिज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि जनरेटर कक्ष में आग नहीं लगी थी और तकनीकी खराबी के कारण काफी तेजी से काला धुंआ निकल रहा था। ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही।

दरभंगा से अमृतसर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का यहां पर स्टापेज नहीं है। शनिवार की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर बरेली की ओर जा रही थी। इंजन के पीछे जनरेटर यान जुड़ा हुआ था। ट्रेन ढाकाताल से पहले यार्ड में पहुंची और जनरेटर यान से दोनों तरफ खिड़की से काफी तेजी से काला धुंआ निकलने लगा। जनरल कोच के यात्रियों ने धुंआ उठते देखा कि ट्रेन में आग लग गयी है। कोच के अंदर यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया और ट्रेन में आग लग गयी। कोच के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी। यात्री कोच के दरवाजे और आपातकालीन खिड़की से कूदने लगा, ट्रेन के सभी यात्री कोच से बाहर आ गए। यात्री काफी घबराए हुए थे।

लोको पायलट और गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल के आदेश पर आरपीएफ, जीआरपी और कैरिज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इधर जनरेटर यान में कर्मचारियों ने जनरेटर को तुरंत बंद किया। आरपीएफ और अधिकारियों ने जनरेटर यान में जाकर जांच की तो पता चला कि कोई तकनीकी खराबी से काफी तेजी से बराबर काला धुंआ फेकने लगा था। आरपीएफ यात्रियों को समझाया कि ट्रेन में कोई आग नहीं लगी और अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठो। ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही। आरपीएफ के एसआई मदन सिंह ने बताया कि ट्रेन के जनरेटर यान में तकनीकी खराबी के कारण बराबर काला धुंआ निकलने लगा था। ट्रेन में आग लगने की अफवाह गलत थी। ट्रेन करीब 45 मिनट बाद बरेली के लिए रवाना हो गयी।

यह भी पढ़ें:- मेरठ में मुस्कान ने पति को मारा, अब बदायूं में पति ने की मुस्कान की हत्या...जानिए मामला

संबंधित समाचार