मुरादाबाद : ईद पर बवाल, पिता-पुत्र को पीटने के बाद पथराव...4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में एक ही समुदाय के लोग भिड़े, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कराया शांत, पथराव का वीडियो वायरल

मुरादाबाद के जयंतीपुर रोड में पथराव करते लोग। फोटो - वीडियो ग्रैब

मुरादाबाद। ईद के दिन जहां एक ओर मुस्लिम समाज के लोग खुशी से त्योहार मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर जयंतीपुर में मामूली विवाद में दबंगों ने युवक और उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान भीड़ के बीच पत्थरबाजी भी हुई। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें सैकड़ों की भीड़ नजर आ रही है। हालांकि घायल युवक के पिता की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर रोड गली नंबर 10 ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद शरीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे उनका बेटा अल्तमश पाशा घर से अपनी बाइक लेकर तेल भरवाने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। आरोप लगाया कि जैसे ही वह आयशा मस्जिद के पास पहुंचा तभी कासिम और अब्दुल्ला ने उसके ऊपर कोल्डड्रिंक की खाली बोतल फेंक कर मारी, जिससे वह लड़खड़ा गया। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसे थप्पड़ मारने लगे। बाद में अपने साथी नासिर और राशिद को बुलाकर आरोपियों ने अल्तमश को लात-घूंसों से पीटा। किसी तरह वह भाग कर घर पहुंचा तो पीछे से चारों आरोपी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर घर के बाहर अल्तमश को घेर लिया। 

मोहम्मद शरीफ के अनुसार शोर शराबा सुनकर वह बेटे को बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों ने उनके घर के गेट पर भी खूब डंडे मारे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट हुई है। पत्थरबाजी का कोई मामला नहीं है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मझोला थाना पुलिस ने आरोपी कासिम, अब्दुल्ला, नासिर और राशिद के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढे़ं : Eid al-Fitr 2025 : मुरादाबाद में नमाजियों को रोकने पर हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोंक...DM अनुज सिंह-SSP सतपाल अंतिल ने लिया जायजा

संबंधित समाचार