Chaitra Navratri 2025 : मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम, जौनपुर में चैत्र नवरात्रि की धूम  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। प्रातःकाल आरती पूजन के पश्चात मातारानी जी के जयकारों से शीतला चाकियां धाम गूंज उठा। दर्शन पूजन, जनेऊ, मुंडन संस्कार आदि संस्कार के लिये सोमवार और शुक्रवार का दिन विशेष माना जाता है। माँ के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी देवी के दर्शन पूजन के लिये सोमवार भोर से ही भक्त कतार में लगे रहे। भोर साढ़े चार बजे माँ की मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन का क्रम शुरू हूआ जो दिनभर चलता रहा।

मान्यताओं के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी देवी भक्तों को निरोगी काया, धनसंपदा तथा मान में वृद्धि देने वाली हैं। कड़ाही करने वाले भक्तों ने ब्रह्मचारिणी माता को पचरा गाते हुए हलवा, पूड़ी के साथ अड़हुल का फूल, गजरा, ध्वजा, नारियल आदि चढ़ावा चढ़ाया। धाम में जगह -जगह दर्शनार्थी महिलायें दिनभर कड़ाही करती रहीं जो देर शाम तक चलता रहा। भक्तों ने मंदिर के पूर्वी तथा दक्षिणी द्वार पर बैठे भिखारियों क़ो अन्नधन, वस्त्र आदि दान दक्षिणा किया। शुक्रवार बहराम का दिन होने के कारण धाम के नाऊबाड़े में दिनभर नौनिहालों का मुंडन संस्कार होता रहा।

मातारानी जी का दर्शन पूजन करने के पश्चात भक्तगण काल भैरवनाथ मंदिर, दुर्गा पूजा पंडाल, काली मातारानी मन्दिर में दर्शन पूजन करते हुए नजर आए। मंदिर के बाहर बने कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र से बिछड़े हुए परिवार के सदस्यों, पुलिस, पंडा परिवार द्वारा सहायता की गई।

कंट्रोल रूम से भीड़ को नियंत्रित किया जाता रहा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, पीएसी बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ स्वयं एक बार मंदिर परिसर में जाकर मां का दर्शन करते हैं और व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं।

ये भी पढ़े : Chaitra Navratri 2025:आस्था का केंद्र जालौन वाली माता मंदिर, नवरात्रि में लगता है भक्तों का तांता

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार