लखीमपुर खीरी: राणा सांगा पर टिप्पणी के विरोध में हिंदू महासभा का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद से लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भारत हिंदू महासभा ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता मंगलवार को डीएम कार्यालय पर पहुंचे और विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे सनातन धर्म के लोगों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन आरोपी सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

संबंधित समाचार