कानपुर में साइबर ठगों की करतूत, ट्रेडिंग में मुनाफे का दिया झांसा...और ठग लिए 84 लाख रुपये, पीड़ित के उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जूही एमआईजी के रहने वाले पीड़ित, चैट के माध्यम से फंसाया 

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने कारोबरी को टेलीग्राम एप से ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 84 लाख रुपये की साइबर ठगी की। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जूही एमआईजी डब्लू ब्लॉक केशव नगर निवासी कारोबारी अमित जैन के अनुसार टेलीग्राम एप (फॉरेन सिक्योरिटीज) में ट्रेडिंग के लिए ग्लोबल सीएस नाम के अकाउंट से मैसेज आया। जिसे ज्वाइन करने के बाद चैट के माध्यम से अच्छे मुनाफे के लिए एक वेबसाइट में ट्रेडिंग के लिए कहा गया। पीड़ित के अनुसार चैट में दी जा रही जानकारी को असली मानते हुए ट्रेडिंग शुरू कर दी। 

उनके अनुसार सभी खातों में पैसा जमा करना शुरू कर दिया, जो चैट में बताए जाते थे। कुल 83,89,498 लाख रुपये 10 फरवरी 2025 से 25 मार्च तक खाते से जमा किया। जब 26 मार्च को वेबसाइट के वॉलेट से अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो वेबसाइट ने अनुमति नहीं दी। 

जिसके बाद उन्होंने टेलीग्राम अकाउंट में चैट की लेकिन कोई सन्तोषजनक उत्तर न मिलने पर ठगी का एहसास हुआ। साइबर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के पनकी मंदिर में आठ महिलाओं की चेन तोड़ी...दो के पर्स भी छीने, रोती-बिलखती रही पीड़िताएं, दो हिरासत में

संबंधित समाचार