खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सीएम ग्रिड योजना और पाइप लाइन डालने के चलते कई जगह हो रही खोदाई

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सीएम ग्रिड के तहत बन रही सड़कें और पेयजल पाइप लाइन डालने के कार्य की वजह से उत्तर से लेकर दक्षिण तक खोदाई चल रही है। यह खोदाई राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गयी है। धूल और गड्ढों की वजह से सड़कों पर चलना दूभर है। जहां खोदाई हो रही है उन मोहल्लों में प्रदूषण का ग्राफ भी बढ़ रहा है। 

कार्यदायी संस्थाएं नियमानुसार पानी का छिड़काव नहीं कर रहीं और न ही खोदाई के बाद सड़कें बनाई जा रही हैं। जिससे राहगीरों की आफत है। मंगलवार को दोपहर को कल्याणपुर, किदवई नगर और नेहरू नगर में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा मिला। यहां गर्मी के दिनों में ही 130 से ऊपर एक्यूआई पहुंचा। धूल के कणों के उड़ने की वजह से समस्या बढ़ रही है।

शहर में सीएम ग्रिड की 5 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसमें मुख्य रूप से दक्षिण क्षेत्र में अलंकार गेस्ट हाउस से मार्बल मार्केट तक और कल्याणपुर में बगिया क्रासिंग वाली सड़क पर खोदाई व अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं। इसी तरह जेएनएनयूआरएम योजना के तहत डाली गई घटिया पेयजल लाइनों को ठीक करने के लिये भी उत्तर से लेकर दक्षिण क्षेत्र तक खोदाई जारी है। 

Road Potholes Kanpur 22

जलनिगम खोदाई के साथ ही लोहे के पाइप डाल रहा है। लेकिन, कार्य के दौरान पानी का छिड़काव न होने की वजह से धूल का गुबार सड़कों पर छाया हुआ है। मुख्य रूप से सीएसए मार्ग, रावतपुर क्रासिंग से देवकी चौराहा जाने वाले मार्ग, पनेशिया अस्पताल से डबल पुलिया मार्ग और दक्षिण में उस्मानपुर सड़क पर खोदाई से राहगीरों को चलने में दिक्कत हो रही है। 

उस्मानपुर में टेलीफोन एक्सचेंज वाली सड़क पर पाइप लाइन तो पड़ गयी है, लेकिन यहां सड़क को बनाया नहीं गया। बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से समस्या है। रावतपुर क्रासिंग से देवकी चौराहा जाने वाले मार्ग पर खोदाई के दौरान हरा पर्दा तो लगाया गया है, लेकिन यहां मिट्टी के ढेर सड़क पर लगे हैं। हवा चलने से धूल उड़ रही है और लोगों को दिक्कत हो रही है। पनेशिया अस्पताल से डबल पुलिया मार्ग भी खोद कर छोड़ दिया गया है जिससे धूल उड़ती रहती है और सड़क पर गड्ढे हैं।

खोदाई करने वाली संस्थाओं को पानी का छिड़काव करने के साथ ही हरे पर्दे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश भी दिये हैं।- सुधीर कुमार, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- विकास शुल्क बढ़ा, नक्शा पास कराना महंगा; Kanpur में KDA ने इतने प्रतिशत बढ़ाया...

संबंधित समाचार