पीलीभीत: रिलैक्सो शोरुम भीषण आग से राख, बरेली से आईं दमकल की गाड़ियां तो पांच घंटे बाद पाया काबू
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के सराफा बाजार में स्थित रिलेक्सो कंपनी के शोरूम में आग लग गई। एसी के वायर में शार्ट सर्किट होने के बाद लगी आग कुछ ही देर में भीषण हो गई। जिसके बाद बाजार में भगदड़ सी मच गई। काले धुएं का गुबार और आग की लपटों से राहगीर भी सहम उठे। पीलीभीत के साथ ही बरेली से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। फिर जाकर करीब पांच घंटे बाद बमुश्किल पर आग पर काबू कर लिया गया। दुकान और गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। फिलहाल नुकसान का आकलन करने के लिए गोदाम की गर्माहट दूर होने का इंतजार किया जा रहा है।
शहर के मोहल्ला शेखाचांद के रहने वाले विश्वनाथ चंद्रा की सुनहरी मस्जिद चौराहा से मोतीराम चौराहा के बीच मेन रोड पर सराफा बाजार में दुकान है। ये दुकान रिलेक्सो कंपनी को किराए पर दी गई है। जिसमें आगे की तरफ रिलैक्सो का शोरुम बना है जबकि पीछे गोदाम है। रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब दस बजे शोरुम के सेल्स मैनेजर मनोज कुमार व अन्य कर्मचारी पहुंच गए। शोरुम खुलने के चंद मिनट बाद ही एसी के पास से धुआं उठता दिखा। बताते हैं कि एसी की वायर में शार्टसर्किट के बाद आग लग गई थी। कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने भीषण रुप ले लिया। जिसके बाद सभी स्टाफ चीखते चिल्लाते बाहर की तरफ दौड़ा। उधर, आग ने शोरुम के साथ ही गोदाम मे रखे सामान तक पहुंचकर भीषण हो गई। दुकान से आग की लपटें और काले धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया।
धुएं का गुबार देख देख राहगीर और आसपास के दुकानदार भी घबरा गए। अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और जमा हो गए। राहगीरो में भी भगदड़ सी मच गई। शोरूम में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मगर, एक गाड़ी का पानी भीषण आग के आगे कम पड़ गया। इसके बाद दो अन्य दमकल गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग बार-बार भीषण रुप ले रही थी। ऐसे में नवाबगंज बरेली से भी तीन गाड़ियां बुला ली गई। फिर दमकल की छह गाड़ियों की मदद से पांच घंटे बाद आग पर काबू किया जा सका। व्यापारी भी शोरुम में लगी आग का मंजर देख हैरान रहे।सराफा एसोसिएशन के महामंत्री शैली अग्रवाल का कहना था कि बीते चार दशक में सराफा बाजार या आसपास इतनी भीषण आग लगते नहीं देखा।
पड़ोस की दुकान की तोड़ी दीवार, चटकने लगे मकान
शोरुम में लगी भीषण आग पर काबू नहीं हो पा रहा था। चूंकि बाहर की तरफ से तो दमकल टीम पानी बुझा ले रही थी लेकिन पीछे की तरफ बने गोदाम में आग के गुबार उठ रहे थे, जोकि बार-बार शोरुम में भी पहुंचते रहे। ऐसे में दमकल टीम और पुलिस ने पड़ोस की एक दुकान की दीवार बीच से तोड़ी और भीतर का नजारा देख वह भी दंग रह गई। बराबर की दुकान में रखे सिलेंडर को हटाया। इसके बाद तोड़ी गई दीवार के रास्ते से गोदाम की आग पर काबू किया गया।
आग से शोरुम के आसपास के दो तीन मकानों की दीवारें भी चटकने लगीं थीं। जिससे वहां पर रहने वाले लोग बाहर निकलकर आ गए थे। एसी से भी गैस का रिसीव हो रहा था। पुलिस ने शोरुम के नजदीक सड़कों पर खड़ी बाइकों को भी हटपाया। जब गाड़ियां पानी भरने के लिए जा रही थी तो घरों में लगी पानी की मोटरों की भी मदद ली गई।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : सेवानिवृत्त सैनिक से विदेश भेजने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये
