लखीमपुर खीरी: गर्भपात के दौरान हुई थी युवती की मौत, प्रेमी, नर्स समेत चार गिरफ्तार
पलिया कलां, अमृत विचार। संपूर्णानगर मार्ग पर शनिवार को बरामद हुए युवती का शव बरामद होने के मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी, झोलाछाप डॉक्टर, नर्स समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि युवती की मौत गर्भपात कराने के दौरान हुई थी। आरोपी घबराकर उसका शव सड़क किनारे फेंककर भाग निकले थे। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है। एससीएसटी एक्ट भी लगाया गया है।
बता दें कि शनिवार की सुबह संपूर्णानगर मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय के पास एक 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान न होने पर शव जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजकर इतिश्री कर ली थी। तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच तेज की। इसी बीच शव की पहचान थाना मझगई के एक गांव की रहने वाली युवती के रूप में हुई। इस पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवती को बाइक से लाते हुए युवकों की फुटेज मिली और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के भाई सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि नौगवां निवासी झोलाछाप डॉक्टर नीरज चौरसिया ने उसकी बहन को अपने क्लीनिक पर बुलाया। जहां पहले से ही उसकी बहन का प्रेमी सर्वेश यादव भी मौजूद था। आरोप है कि क्लीनिक पर नर्स सोनम साहनी ने गलत तरीके से दवाईयां व इंजेक्शन लगाकर गर्भपात कराने का प्रयास किया। इससे उसकी बहन की हालत खराब हो गई।
इस पर नर्स सोनम ने अपने पति विक्की साहनी को बुलाया। उसकी बहन का अपने आवास पर ले जाकर इलाज किया, लेकिन हालात लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद उसे संपूर्णानगर मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि उसकी बहन का शव संपूर्णानगर मार्ग पर सड़क किनारे फेंक दिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अभद्र व्यवहार व जातिसूचक गालियां भी दीं। मामले में पुलिस ने गर्भपात कराने, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एससीएसटी एक्ट भी लगाया है। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी डॉक्टर नीरज चौरसिया, नर्स सोनम साहनी, विक्की साहनी व प्रेमी सर्वेश यादव को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है।
