प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर तीन बच्चों और उसके श्रमिक पिता की मृत्यु 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज। जिले के यमुना नगर में नैनी थाना अंतर्गत रीवा रोड रेलवे पुल के पास निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में एक डंपर से कुचलकर तीन बच्चों और उसके श्रमिक पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एसीपी (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र में रीवा रोड पर रेलवे पुल के पास ही रेलवे का एक पावर हाउस बन रहा है। मंगलवार की देर रात पावर हाउस परिसर में निर्माण सामग्री के पास एक श्रमिक अपने तीन बच्चों के साथ सो रहा था। 

उन्होंने बताया कि डंपर चालक वाहन को पीछे कर रहा था। उसे अंधेरे की वजह से श्रमिक का परिवार दिखाई नहीं दिया और उसने सोए हुए परिवार पर डंपर चढ़ा दिया। इस दुर्घटना में छोटे लाल (40), बेटे सागर (14), बेटी शबनम (13) और बेटी संगम (10) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। श्रमिक परिवार शंकरगढ़ के कपारी गांव का रहने वाला था। 

ये भी पढ़ें- फतेहपुर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार: मायावती 

संबंधित समाचार