ऑपरेशन लंगड़ा : ज्वेलर्स के मुनीम के साथ हुई लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार, लुटेरे के पैर पर मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत किसान पथ के समीप एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बाइक सवार लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। इसके बाद लुटेरा एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर वहां से भागने लगा। हालांकि, एसटीएफ ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जबावी कार्रवाई कर लुटेरे के पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरे ने अपने साथियों के संग मिलकर विकासनगर में एक सर्राफा कारोबारी के मुनीम से करीब साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए थे।  हालांकि, स्पेशल टास्क फोर्स ने वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आगे की कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि 28 मार्च को विकासनगर इलाके में चौक के सर्राफा कारोबारी राकेश अग्रवाल के मुनीम 6.80 लाख रुपये लेकर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर मुनीम से रुपयों का थैला छीन लिया था। इसके बाद लुटेरे वहां से भाग निकले थे। हालांकि, इस वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर दिए थे। जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स को मामले की जांच सौंप दी गई थी। जिसमें उन्नाव जनपद के औरास थाना निवासी प्रेम बहादूर सिंह, सोंनेद्र सिंह और हरदोई जनपद के गौरव मिश्र की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक हेंमत भूषण सिंह के मुताबिक, मुखबिर की मदद से लूटकांड में शामिल एक लाख रुपये के इनामिया वैभव सिंह की लोकेशन पीजीआई में मिली थी। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने किसान पथ के पास घेराबंदी कर दी। टीम को देख लुटेरे ने बाइक की रफ्तार बढ़ दी।  इसके बाद टीम ने उसका पीछा किया तब लुटेरा फायरिंग करने लगा। जिसके बाद एसटीएफ ने जबावी कार्रवाई करते हुए लुटेरे के दाहिने पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News : तंज कसने पर युवक की गर्दन पर बेल्चे से किया वार, हमलावर गिरफ्तार

संबंधित समाचार