गोंडा: गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपियों को लगी गोली
गोंडा, अमृत विचार। गोकशी की घटना को लेकर उपजे तनाव के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बुधवार को दीननगर के पास आरोपियों से मुठभेड़ कर ली। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी कलीम व नासिर घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मंगलवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि घटना में शामिल उसके दोनों सगे भाई कलीम व नासिर फरार हो गए थे। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छपिया पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी लगाया था। बुधवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी छपिया रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे हैं। वे ट्रेन पकड़कर बाहर भागने की फिराक में हैं।
इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दीननगर के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में कलीम व नासिर के पैर में गोली लगी है। दोनों को घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- गोंडा: पुलिस लाइन में खुला अत्याधुनिक जिम, आईजी ने किया उद्घाटन
