Bareilly: अब मुश्किल में पड़े ये लोग, नहीं दौड़ा पाएंगे कार और बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले परिवहन विभाग के रडार पर हैं। एक साल में रेड लाइट जंप करने, ओवर स्पीड के मामले में 315 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। तीन माह तक वाहन चालक कोई भी कार और बाइक नहीं चला पाएंगे।

संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रवर्तन दिनेश कुमार के अनुसार यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है। हेलमेट नहीं लगाने, वाहन चलाते समय फोन पर बात करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, रेड लाइट जंप करने के मामलों में चालान किए जा रहे हैं। शहर के 22 प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर सीसीटीवी लगे हैं। इनके जरिये भी बार बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चिह्नित किया गया। 

आंकड़ों के अनुसार एक साल में ओरवलोडिंग पर 108, रेड लाइट जंप करने पर 52, ओवर स्पीड पर 44, मोबाइल पर बात करने पर 38, हेलमेट न लगाने पर 42, शराब पीकर वाहन चलाने पर 16, प्रेशर हार्न पर तीन और मालवाहन में सवारी बैठाने पर चार चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। आरटीओ के मुताबिक लाइसेंस निलंबित होने की अवधि के दौरान चालक तीन महीने तक वाहन नहीं चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, CA का बेटा समेत 15 गिरफ्तार

संबंधित समाचार