शाहजहांपुर: बिजली विभाग के दावे फेल, हर घंटे हो रही ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: गर्मी में बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए की गई तैयारियों का बिजली विभाग का दावा फेल होता नजर आ रहा है। कई दिनों से चल रहा ट्रिपिंग का खेल मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।

मंगलवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे अचानक बिजली चली गई। करीब 15 मिनट बाद बिजली आई। इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे फिर बिजली गुल हो गई, इस बार करीब 20 मिनट बाद बिजली के दर्शन हुए।

1:30 बिजली की एक बार फिर आंख मिचौली शुरू हुई। 15 मिनट के लिए फिर बिजली गायब हो गई। रात करीब 9:17 बजे फिर बिजली गुल हो गई। जिसके आने का लोग इंतजार करते रहे। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चौकी से चंद कदम की दूसरी पर युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप

संबंधित समाचार