शाहजहांपुर: पेशी पर आए बंदी ने हाथ से हथकड़ी निकालकर भागा, पुलिस को लगानी पड़ गई दौड़
शाहजहांपुर, अमृत विचार: कचहरी परिसर में एक बंदी ने हथकड़ी से हाथ निकालकर दौड़ लगा दी। सिपाहियों ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। सिपाही ने कोर्ट में पेश कराने के बाद कचहरी परिसर की हवालात में बंद कर दिया।
बुधवार को जिला जेल से बंदी कचहरी की हवालात में लाया गया। दोपहर एक बजे एक सिपाही और होमगार्ड बंदी को कोर्ट में पेश कराने के लिए ले गए। कोर्ट के बाहर बंदी को लेकर खड़े हुए थे। बताते है कि इसी बीच बंदी ने अपने हाथ से किसी तरह हथकड़ी निकाल ली ओर भागने लगा।
सिपाही ने उसका पीछा किया और लोगों की मदद से पकड़ लिया। कचहरी परिसर में बंदी भागने के प्रयास की चर्चा रही है। उसे हवालात में बंद कर दिया। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि उनकी संज्ञान में नहीं है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजली विभाग के दावे फेल, हर घंटे हो रही ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान
