कासगंज: गर्मी ने निकाला पसीना तो ठंडक के लिए एसी खरीदने की लगी होड़
कासगंज, अमृत विचार। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मध्यम वर्ग के लोग एसी की खरीददारी कर रहे हैं। एसी कारोबारी पिछली बार से इस बार अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद लिए बैठे हैं। उन्होंने तमाम तरह की कंपनियों की एसी का स्टॉक कर लिया है। ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि एसी की कीमतों में पिछली वर्ष से इस बार 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। हर कोई अपने परिवार के सुकून के लिए एसी खरीद रहा है। जिसमें बिजली की बचत के साथ वायु प्रदूषण से बचाव वाले उत्पादों की मांग विशेष है। इसको लेकर महिला चिकित्सक से बातचीत की गई, तो चिकित्सकों ने सुखद परिणाम कम, दुष्परिणाम ज्यादा बताये।
कासगंज में प्रति वर्ष एसी की बिक्री में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि रहती है। मौसम विभाग ने इस बार अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है। लोग एसी की दुकानों पर पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं। तो वहीं दुकानदार भी इस मौसम में अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाए हुए हैं। उनके अनुसार इस वर्ष एसी की मांग में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। अधिकांश लोग बिना इन्वेटर वाली एसी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खरीददारों की भीड़ सुबह से ही दुकानों पर पहुंच रही है। प्रतिदिन कासगंज की दुकानों से 50 से 60 तक की एसी की बिक्री हो रही है। जिससे एसी कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद बनी हुई है।
एसी कारोबारी अजीत वर्मा ने बताया कि पिछली साल की अपेक्षा इस बार एसी की डिमांड ज्यादा है। प्रतिदिन शहर से 15 से 20 एसी की खरीदारी की जा रही है। अमीर हो या मध्यम वर्गीय लोग सभी एसी खरीद रहे हैं। भारी संख्या में एसी का स्टॉक कर लिया गया है। पिछली बार भी एसी 35 हजार से 40 हजार रुपए तक की बिका था। प्रतिदिन हमारी दुकान से 15 से 20 एसी बिक रही है। पूरे शहर से प्रतिदिन 50 से 60 ऐसी की बिक्री हो रही है।
दुकान पर एसी खरीदने आए किसान राजवीर सिंह वर्मा ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है। एसी लेने के लिए दुकान पर आए हैं। खर्चा तो जरूर होता है लेकिन एसी से सुकून मिलता है। पर तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए वह एसी खरीदने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने बिना इन्वेटर का एसी खरीदा है, ताकि बच्चो को गर्मी से निजात मिल सके।
ग्राहक अंजू यादव ने बताया कि लगातार तापमान बढ़ रहा है। गर्मी से लोग व्याकुल हैं। बच्चों का अभी से बुरा हाल है। कूलर और पंखो की हवा मालूम नहीं पड़ रही थी। इसलिए वह बाजार में एसी खरीदने के लिए आई हैं। उन्होंने एलजी कंपनी की एक टन का एसी 35 हजार रूपए की कीमत में खरीदी है, ताकि परिवार के लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।
डॉक्टरों की राय में एसी इस्तेमाल करने की नुकसान ज्यादा हैं। जिला अस्पताल की डॉक्टर अंजू यादव ने बताया कि एसी का सुखद परिणाम कुछ क्षणों के लिए है, लेकिन उसका दुष्परिणाम बहुत लंबे समय तक होता है। सुखद परिणाम में एसी ठंड़क प्रदान करती है, नमी प्रदान करती है, लेकिन दुखद परिणाम बहुत ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं। जैसे की हमारी ड्राईस्क्रीन कर देता है, आंखो को सूखा कर देता है। नमीं कम कर देता है, अस्थमा है, एलर्जी है, मसल बैन जैसी बीमारियों को पैदा कर देता है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: रेत की बोरियों वाला कच्चा बांध टूटा, अब 50 गांवों के सामने संकट
