बरेली: पुलिस का बड़ा कदम, एक आतंकी समेत 31 बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट
बरेली, अमृत विचार: आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे किला थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इनामुल हक समेत 31 अपराधियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक साथ हिस्ट्रीशीट खोली है। ये सभी आरोपी अलग-अलग अपराधों में संलिप्त थे। हिस्ट्रीशीट में 27 हिस्ट्रीशीटर गोकशी के, एक आतंकवादी, एक वाहन चोर समेत दो स्मैक तस्कर हैं। इनमें 10 हिस्ट्रीशीटर अकेले भोजीपुरा थाने के हैं।
जिले की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी अनुराग आर्य अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। एसएसपी ने मंगलवार को थाना प्रभारियों की रिपोर्ट पर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें मीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर पप्पू कुरौशी है।
सिरौली से गोतस्कर और हत्यारोपी आबिद अली, साजिद, बहेड़ी से खलील अहमद, हशीब, शीशगढ़ थाने से अफजाल उर्फ छोटे, देवरनिया थाने से इरफान, चांद, आमिर, अनवार, शमशाद, कल्लू, आरिफ, शाहिद और तस्लीम गोतस्कर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
वहीं, फतेहगंज पश्चिमी के गोतस्कर सलीम और युसूफ, भोजीपुरा से गो तस्कर छुट्टन, कल्लू, इस्माइल, ताहिर, सलीम उर्फ कालिया, सलमान, जाकिर, फईम, अफसार और गोतस्कर नसीम की हिस्ट्रीशीट खुली है। जबकि, प्रेमनगर के वाहन चोर अंजुम की, और बिशारतगंज के स्मैक तस्कर साजिद और अलीगंज के स्मैक तस्कर संजीद खां की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इन सभी आरोपियों के घर पुलिस बीच-बीच में दस्तक देती रहेगी। जिससे इन सभी आरोपियों की मौजूदा समय में अपराध कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी जुटाते हुए अधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
आतंकी जाकिर मूसा का समर्थक है इनामुल हक
किला थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ले का रहने वाला आंतकी मोहम्मद इनामुल हक अलकायदा और मारे गए आतंकी जाकिर मूसा का समर्थक है। वह मूसा की तर्ज पर युवाओं को भड़काता था। इसी बीच वह लखनऊ एटीएस के हाथ लग गया। आतंकी संगठनों में शामिल होकर देश के खिलाफ साजिश रचने और आतंकियों की भर्ती कराने के आरोप में दोषी पाए जाने पर मोहम्मद इनामुल हक समेत दो दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई थी।
आरोपी को एटीएस ने कटघर से 18 जून 2020 को गिरफ्तार किया उस वक्त तक आसपास के लोग उसे पढ़े-लिखे परिवार के शांत रहने वाले युवा के रूप में देखते थे। इसलिए तमाम लोगों ने उस वक्त एटीएस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। उसके पास से अलकायदा का साहित्य भी बरामद किया गया था। पूछताछ के बाद आतंकी कनेक्शन के राज सामने आए और जम्मू-कश्मीर के शकील अहमद डार की गिरफ्तारी लखनऊ से हो सकी थी।
एक आतंकवादी समेत 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें सबसे ज्यादा गो तस्कर शामिल हैं। ये कार्रवाई थाना प्रभारियों की रिपोर्ट पर की गई है। जिले में अपराध करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा-अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें- बरेली: ऑटो से पहुंचे एसपी सिटी, रंगदारी वसूली करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा
