बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली,अमृत विचार: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में पौधों की विशेष देखभाल आवश्यक हो जाती है। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लगातार बढ़ते तापमान से पौधों के बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच पौधों को पानी नहीं देना चाहिए। इससे थर्मल शॉक हो सकता है।

वरिष्ठ बागबानी विशेषज्ञ डॉ.रंजीत सिंह ने बताया कि 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच तेज धूप के कारण मिट्टी और पौधों की पत्तियां अत्यधिक गर्म हो जाती हैं। ऐसे में अगर अचानक ठंडा पानी डाला जाए तो पौधों की जड़ें और पत्तियां थर्मल शॉक यानी तापीय झटके का शिकार हो सकती हैं, जिससे पौधे सूख सकते हैं या उनकी पत्तियां झुलस सकती हैं।

इसके अलावा, इस समय पानी जल्दी वाष्पित हो जाता है, जिससे पौधों को पर्याप्त नमी नहीं मिल पाती है। उन्होंने सलाह दी है कि पौधों को पानी देने का सबसे उचित समय सुबह 6 से 9 बजे के बीच या शाम को 6 बजे के बाद होता है। इस दौरान तापमान तुलनात्मक रूप से कम होता है, जिससे पानी मिट्टी में समा कर पौधों की जड़ों तक सही तरीके से पहुंचता है। इससे पौधे स्वस्थ और हरे-भरे बने रहते हैं।  

ये भी पढ़ें- बरेली: गेहूं खरीद में फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी पर FIR

संबंधित समाचार