14 साल बाद अलीगढ़ आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक- चौबंध 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अलीगढ़, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार शाम को पांच दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ आ रहे हैं। अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने कहा, 'पांच दिवसीय यात्रा के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।' यह 14 साल में शहर की उनकी पहली यात्रा होगी। 

अलीगढ़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मथुरा रोड स्थित केशव सेवाधाम परिसर में तैयारियों का निरीक्षण किया। भागवत की बैठकों का मुख्य स्थल केशव सेवाधाम परिसर है। चौधरी ने कहा, 'सेवाधाम और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। रेलवे स्टेशन और बस डिपो सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।'

संघ के सूत्रों ने बताया कि भागवत की यात्रा संघ के शताब्दी समारोह के तहत संघ के कार्यक्रम का हिस्सा है, जो इस साल विजयादशमी के अवसर पर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अपने प्रवास के दौरान, संघ प्रमुख द्वारा विस्तार योजनाओं, विशेष रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करने के प्रयासों की समीक्षा करने की उम्मीद है। ऐसी अटकलें हैं कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवास के दौरान भागवत से मिल सकते हैं, लेकिन अभी तक ऐसी बैठकों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस यात्रा को संघ के लिए एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक घटना के रूप में देखा जा रहा है, विशेष रूप से ब्रज क्षेत्र में, क्योंकि यह अपनी 100वीं वर्षगांठ से पहले अपने आधार को मजबूत करने की संघ की व्यापक रणनीति के अनुरूप है। जिले के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक उपाय किए गए हैं।

ये भी पढ़े :

जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग

Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन

संबंधित समाचार