Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीण और परिजनों से हासिल की जानकारी,

BSc student shot dead: अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर में गुरुवार की रात दूध लेने जा रही युवती की बाइक पर सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक युवती बीएससी की छात्रा बताई जा रही है।

नरकटा बैरागी निवासिनी दीपांजलि उर्फ चांदनी (24) गुरुवार की रात दूध लेने जा रही थी कि इसी बीच गांव के ही खुशीराम और संदीप यादव बाइक से आए और दीपांजलि की कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। इसके बाद हत्यारोपी घटनास्थल से भाग निकले। गोली की आवाज सुनते ही आसपास तथा परिजन भी मौके पर पहुंच गए और देखा तो दीपांजलि का सिर क्षति विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। गोली चलने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ टांडा शुभम कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बता रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि किसी भी अप्रिया घटना को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:- पुलिस के ‘बाज’ रखेंगे अपराधियों पर नजर, तैयार करेंगे डोजियर : पुलिस कमिश्नर ने 51 ईगल मोबाइल का किया गठन

संबंधित समाचार