बरेली: छतरी रखें तैयार! अगले तीन दिन बारिश के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: जिले में गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक बारिश होने के आसार जताए हैं।

आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार जिले में गुरुवार को अधिकतम 37.6 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में मौसम में बदलाव होगा। सोमवार से अधिकतम 35 से-37 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है। हालांकि, गुरुवार सुबह कुछ देर बूंदाबांदी हुई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब

संबंधित समाचार