Bareilly: त्रिशूल एयरबेस का होगा विस्तार, 93.79 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज
बरेली, अमृत विचार: सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने पर अब त्रिशूल वायुसेना स्टेशन के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज हो गई है। करीब 93.798 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण होनी है। तहसील सदर की टीम गांव भूड़ा, हाजीपुर ब्रजलाल और नगरिया कलां क्षेत्र की प्रस्तावित भूमि का सर्वे कर चुकी है। इसके साथ रक्षा संपदा विभाग ने वायुसेना स्टेशन की भूमि के संबंध में जियो रेफरेंस शेप फाइल भी जिला प्रशासन से मांगी है ताकि मानचित्र पर प्रत्येक बिंदु पृथ्वी की सतह पर कहां स्थित है, इसकी जानकारी स्पष्ट हो सके।
भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में पिछले साल डीएम को चिट्ठी भेजी गई थी। इस पर प्रशासन ने तहसील सदर क्षेत्र के गांव भूड़ा, हाजीपुर ब्रजलाल और नगरिया कलां क्षेत्र की भूमि प्रस्तावित की और भूमि का सर्वे करा इसकी जानकारी रक्षा संपदा विभाग को उपलब्ध कराई थी। करीब 61 साल पहले स्थापित किए त्रिशूल वायुसेना स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है। पिछले साल डीएम ने एसडीएम सदर को भूमि अर्जन करने के संबंध में प्रस्तावित खसरा संख्याओं को राजस्व मैप पर चिह्नित कराकर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए थे।
24 जुलाई 2024 को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में डीएम ने वायुसेना स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए 93.798 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण करने के संबंध में विभागीय जानकारी दी थी। गांव भूड़ा, हाजीपुर ब्रजलाल और नगरिया कलां क्षेत्र में अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित भूमि 1 अगस्त, 2017 को लागू सर्किल रेट के आधार पर गणना कर इसका प्रस्ताव रक्षा संपदा अधिकारी को उपलब्ध भी करा दिया है। एसडीएम सदर के प्रस्तावित खसरा संख्याओं को राजस्व मैप पर चिह्नित कराकर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेजी से बढ़ेगी। दरअसल, वायुसेना स्टेशन 16 गांवों की अधिग्रहण की गई भूमि पर बना है। यह कुल करीब 1349.303 एकड़ भूमि है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जमीन के सौदे में किसान से एक करोड़ की ठगी के बाद मांगे पांच करोड़, हत्या की कोशिश भी
