Kanpur; औद्योगिक विकास पर 6190 करोड़ खर्च करेगा यूपीसीडा: लखनऊ में आयोजित बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
बंद कताई मिलों की भूमि पर उद्योगों की स्थापना के लिए भूखंड आवंटन जल्द
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान औद्योगिक विकास के लिए 6190 करोड़ के भारी भरकम बजट को भी स्वीकृत किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव एवं यूपीसीडा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने उन्हें विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया।
तय किया गया कि 6 कताई मिलों की भूमि पर उद्योगों की स्थापना के लिए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए दरों को मंजूरी दी गई। अमेठी के औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा, एटीएल प्रतापगढ़, कताई मिल बांदा, कताई मिल मेजा, कताई मिल मलवा फतेहपुर आदि के तलपट मानचित्रों को अध्यक्ष ने मंजूरी दी। यह भी निर्देश दिए कि भूखंडों के आवंटन के लिए जल्द बड़ा विज्ञापन प्रकाशित किया जाये।
नगर निगम से प्राप्त औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं एवं म्यूनिस्पल्टी सर्विस उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी उन्होंने अनुमोदित किया। आईएमसी प्रयागराज की योजना का तलपट मानचित्र को भी मंजूरी मिली। 2025-26 के बजट के बारे में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अध्यक्ष को जानकारी दी।
अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने 6190 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। पूर्व में लीडा के रूप में पहचान रखने वाले क्षेत्र के मास्टर प्लान में जन – आपतियों का निवारण एवं सुझाव का समायोजन करते हुए 2041 की महायोजना पर विचार किया गया और उसे शासन को भेजने पर सहमति बनी।
अति तीव्र, तीव्र एवं मंद गति के औद्योगिक क्षेत्रों में नीति में परिवर्तन
प्राधिकरण में वर्तमान व्यवस्था के अन्तर्गत अति तीव्र, तीव्र एवं मंद गति के औद्योगिक क्षेत्रों में नीति में परिवर्तन करते हुए 75 प्रतिशत से कम आवंटित औद्योगिक क्षेत्रों को मंद गति में वर्गीकृत किया गया। तय किया गया कि भूमि का आवंटन शासन के निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आवंटी से ईएमडी के मद में 5 प्रतिशत धनराशि प्राप्त करते हुए आवंटन किया जायेगा।
आवंटन के बाद 20 प्रतिशत धनराशि 60 दिन के अन्दर प्राप्त की जाएगी। 75 प्रतिशत शेष धनराशि तीन वर्ष के अन्तर्गत 6 छमाही किस्तों में ब्याज सहित ली जाएगी। अति तीव्र एवं तीव्र औद्योगिक क्षेत्र में यह प्रक्रिया 10 प्रतिशत ईएमडी धनराशि प्राप्त करते हुए 40 प्रतिशत 60 दिन में धनराशि प्राप्त करते हुए यथावत मंद गति की भांति की जायेगी।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा...खड़े डंपर से टकराई कार, हादसे में चार की मौत व दो घायल, मची चीख-पुकार
