कानपुर में क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफा का झांसा देकर 31 हजार की ठगी: पीड़ित के उड़े होश...
कानपुर, अमृत विचार। बादशाहीनाका में क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर युवक से 31 हजार रुपये की ठगी हुई। मामले में साइबर सेल जांच कर रही है। बादशाहीनाका के जनरलगंज झंडेवाली निवासी श्रेष्ठ तिवारी ने बताया कि 25 फरवरी 2025 को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर पांच हजार रुपये मुनाफा कमाने की बात कही गई। फिर उन्हें एक ग्रुप से जोड़ा गया।
इसके बाद 27 फरवरी को निवेश करने को कहा गया। इस पर उन्होंने 31 हजार रुपये दो बार में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद जब दोबारा 65 हजार भेजने को कहा गया तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने जानकारी की तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी हुई है। पीड़ित ने बादशाहीनाका थाने में मामले की शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- कानपुर में 62 वर्षीय ने 45 वर्षीय महिला से की शादी: दूसरे दिन नकदी-जेवर लेकर दुल्हन फरार...इस तरह से रचाया था विवाह
